सीतामढ़ी, मई 14 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। सोमवार की देर शाम आई तेज आंधी से बगहा में भारी तबाही मची। बलुआ छत्रौल पंचायत के छत्रौल निवासी छन्नू राम का निर्माणाधीन मकान का छत तेज आंधी में ढह गया जिसमें पांच लोग दब गये। दो लोग को आंशिक चोटें आई हैं जबकि तीन जख्मी है। जिनका इलाज हरनाटांड़ स्थित एक निजी अस्पताल में हो रहा है। लौकरिया थाना के 62 पुल के समीप तेज आंधी से तीन दर्जन से अधिक झोपड़ी व टीन के छप्पर उड़ गए। वहीं दर्जनों पेड़ दुकान के ऊपर गिर गये।आंधी के हरनाटांड़ -रामपुर मुख्य सड़क के सिधांव, बलुआ ढाला से लेकर रहमत नगर तक 50 से अधिक पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गए। जिससे बगहा-हरनाटांड़ मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। लौकरिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क पर गिरे पेड़ हटाया गया। इसके बाद दिन रात आवागमन शुरू हुई। वहीं लौकरिया थाना परिसर में भी दर्जनों ...