गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रविवार को आजाद चौक के पास बगहा बाबा रोड पर निर्माणाधीन नाला निर्माण के दौरान एक मकान को बचाने के लिए नाला का एलाइनमेंट बदले जाने पर स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप था कि केके जनता स्कूल और सुनील हार्डवेयर के सामने मकान की चाहरदीवारी नाला निर्माण की जद में आ रही थी, जिसे बचाने के लिए नाला की दिशा बदली जा रही है, जबकि दूसरों के निर्माण तोड़ दिए गए। सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों ने स्थानीय पार्षद गोली सिंह और ग्राम विधायक विपिन सिंह को आने के लिए फोन कर दिया। आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के बजाय नाले की दिशा मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल हरिशचंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्होंने नगर आयुक्त से लेकर आइजीआरएस पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी...