बगहा, मई 6 -- बेतिया, निज संवाददाता । बगहा नगर परिषद में 10 आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। जिसकी स्वीकृति समाज कल्याण विभाग पटना द्वारा मिल गई है। जानकारी देते हुए डीपीओ आईसीडीएस कविता रानी ने बताया कि पहली बार नगर परिषद बगहा में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की अनुमति विभाग से मिली है। नगर परिषद बगहा में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए वर्षों से जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास किया जा रहा था। डीपीओ ने बताया कि शीघ्र ही इसके लिए सेविका-सहायिका की बहाली के लिए विज्ञापन निकलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...