बगहा, नवम्बर 18 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा, नगर प्रतिनिधि। रविवार की देर शाम चौतरवा थाना क्षेत्र की कोलुहा चौतरवा पंचायत के कोलुहा गांव में छह वर्षीय बच्ची तालाब में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। वह कोलुहा निवासी अनीश देवान की पुत्री असंतरा खातून थी। शाम को परिजनों ने जानकारी मिलने पर बच्ची के शव को तालाब से निकला। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची चौतरवा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर, पिता ने पुत्री की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पुरानी रंजिश में गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिले हैं...