बगहा, मई 31 -- बगहा। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। अनुमंडलीय अस्पताल में 10 बेड़ों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। वहीं इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को अस्पताल प्रबंधन की ओर मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि चोरों के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के 500 फीट कॉपर पाइप की चोरी कर लेने से ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से कार्य नहीं कर रहा है। ऐसे में सिलेंडर के सहारे मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल के एमएनसीयू में 10 बेड़ो का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही साथ अस्पताल प्रबंधन कोविड से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन गैस के 37 बड़े सिलेंडर के स...