बगहा, अक्टूबर 5 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बारिश थमने के 24 घंटे बाद भी बगहा शहर को जल जमाव से मुक्ति नहीं मिली। नगर की एक दर्जन से अधिक वार्डों में अभी भी जलजमाव कायम हैं। प्रखंड बगहा दो कार्यालय, एसपी कार्यालय परिसर में बरसात का पानी प्रवेश कर रहा है। एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन में डेढ़ फीट तक पानी फैला है। एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन, बगहा दो प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय परिसर में पानी भर गया है। जिससे कार्यालय कर्मियों सहित आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही जल जमाव के कारण वार्ड के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।बारिश के बाद नगर के कैलाश नगर, चिराग टोला, नारायणपुर,पटखौली, वार्ड 2,समेत नगर परिषद क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक वार्डों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इन इलाकों की सड़कें और गलियां पानी में डूबी...