औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- औरंगाबाद में दूसरे राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए उत्पाद विभाग ने टीमों का गठन किया है। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में छह टीमें बनाई गई हैं। गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद और रफीगंज में यह टीमें बनी हैं। इन छह टीमों को 30 थानों से जोड़ा गया है। इसमें कुल 18 कर्मियों को लगाया गया है जिसमें पदाधिकारी के अलावा सिपाही शामिल हैं। इन टीमों के प्रभारी को भी निर्देश दिया गया है कि वह होमगार्ड जवानों की भी मदद शराब की बिक्री, भंडारण और परिवहन की सूचना जुटाने के लिए लेंगे। यदि टीम को आवंटित क्षेत्र के अलावा किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कोई सूचना मिलती है तो संबंधित क्षेत्र के टीम प्रभारी को उससे अवगत कराएंगे। इस संबंध में मद्य निषेध, औरंगाबाद के अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि जिले में वर्त...