संवाददाता, जुलाई 5 -- यूपी के शाहजहांपुर के पुवायां के बिलसंडी बुजुर्ग गांव में गुरुवार को एक सात वर्षीय बच्चे को पड़ोस के युवक द्वारा शराब पिलाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। टीवी देखने गए बच्चे की हालत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे परिजन बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शाहजहांपुर के बिलसंडी बुजुर्ग में सात साल का यह बच्चा गुरुवार को पास ही के एक युवक के घर टीवी देखने गया था। वहां मौजूद युवक ने कथित तौर पर उसे शराब पिला दी। कुछ देर बाद बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा। जब यह जानकारी उसकी मां को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और बेटे को सीएचसी पुवायां लेकर गई। सीएचसी में मौजूद डॉक्टर एमके सिंह ने बताया कि एक महिला बेहोश बेटे को लेकर ...