मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कच्चीसराय स्थित मां बगलामुखी मंदिर प्रांगण में बुधवार को अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से पौधरोपण किया गया। प्रांगण में आंवला और बेल के पौधे लगाए गए। महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि वेद-पुराणों में पौधरोपण को महापुण्य बताया गया है। मौके पर मंदिर के महंत देवराज, आचार्य सुशील कुमार शांडिल्य, कुमार आदित्य, आचार्य संजय तिवारी, पंडित विनय ओझा, पंडित बबलू तिवारी, पंडित जितेश, पंडित गुड्डू पांडे समेत कई विद्वान पुरोहित उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...