बदायूं, मई 20 -- संविदा कर्मियों की छटनी समेत अन्य मांगों को लेकर विद्युत संविदाकर्मियों ने नगर के उपकेंद्र पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। संविदाकर्मियों का कहना है कि कम मानदेय पर उन्हें जोखिम भरा काम करना पड़ता है। शक्ति भवन पर प्रदर्शन करने के बाद भी प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगो पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके विरोध में उपकेंद्रों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी,तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...