बदायूं, दिसम्बर 1 -- बगरैन, संवाददाता। टैंकर से उतरकर पैदल जा रहे अधेड़ को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टैंकर कब्जे में लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन कस्बे के गौरी शंकर इंटर कॉलेज के पास हुआ। बरेली जिले के आंवला कोतवाली के मनौना के रहने वाले अब्दुल वाहिद 55 वर्ष पुत्र अब्दुल सईद डीजल के टैंकर में सवार होकर अपने गांव से बगरैन बाजार करने आए थे। बगरैन पहुंचने के बाद वह टैंकर से नीचे उतरे और पैदल चल दिए। जिस टैंकर में वह सवार होकर आए थे, उसी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर से अब्दुल वाहिद के कुचलना की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही हादसा हुआ, टैंकर चालक मौक...