बदायूं, दिसम्बर 22 -- बगरैन। बगरैन रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान ने रविवार को चौकी परिसर में कस्बे के व्यापारियों के साथ बैठक की। चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान ने सर्राफा व्यापारियों से कहा ज्यादा पैसा व जेवर लाते समय सर्तक रहें। व्यापारी दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें तथा चालू रखें। कस्बे के मैन मार्केट मे तथा पुलिस सहायता केंद्र पर 24 घंटे पुलिस मुस्तैदी रहेगी। कस्बे में पुलिस के साथ रात को चौकीदार रखने पर सभी व्यापारियों ने सहमति जतायी। जल्द पुलिस के साथ व्यापारियों की तरफ से चौकीदार भी रात को कस्बे के मैन मार्केट मे गस्त करेगा। बैठक में सर्राफ व्यापारी संजू गुप्ता, सुनील सर्राफ, राजीव सुमन, नवनीत सुमन, नीतिन बार्ष्णेय, महेश गुप्ता, अभिषेक यादव, वब्लू खान, मुकेश कुमार, विजय रिहान अली, सतीश राघव,अमित कुमार, महेन्...