बदायूं, जुलाई 22 -- बगरैन, संवाददाता। सोमवार की रात दूसरे रोज भी आसमान में लाल-नीली बत्तियों के साथ उड़ते एक ड्रोन जैसे संदिग्ध यंत्र ने लोगों को दहशत में डाल दिया। कस्बे के लोगों का कहना है कि यह यंत्र देर रात तक कस्बे के ऊपर चक्कर लगाता रहा और कभी-कभी इतना नीचे आ गया कि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। लोगों ने छतों पर चढ़कर इसे देखा, जिसके बाद कस्बे में अफवाहों और आशंकाओं का माहौल बन गया। सूचना पर बगरैन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों में चर्चा है कि इस यंत्र का इस्तेमाल चोरों द्वारा रेकी के लिए किया जा सकता है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह किसी निजी संस्था या व्यक्ति द्वारा संचालित किया गया ड्रोन हो सकता है, लेकिन बिना अधिकृत जानकारी के यह स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कस्बे में देर रात तक लोग सड़कों पर व घरों छतों पर ड्रोन के...