बदायूं, दिसम्बर 21 -- बगरैन, संवाददाता। बेख़ौफ चोरों ने पुलिस सहायता केंद्र से मात्र 20-25 मीटर की दूरी पर सर्राफा कारोबारी की दुकान में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने माल रखी अलमारी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए और आखिरकार डीवीआर लेकर फरार हो गए। घटना ने इलाके में सर्राफा कारोबारियों में भय और असुरक्षा बढ़ा दी है, जबकि पुलिस ने चोरी के प्रयास के बाद तुरंत जांच पड़ताल शुरू की है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन कस्बे का है। यहां के रहने वाले संजीव कुमार सुमन की बग्रेन सैदपुर रोड पर सर्राफा की दुकान है। उनकी दुकान के बराबर कुछ छत की दुकान नीचे हैं और खाली प्लाट भी पड़ा है। शुक्रवार रात चोरों ने खाली प्लाट की ओर से दुकान की दीवार में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया। दुकान में दाखिल हुए बदमाशों ने अलमारी तोड़ने का प्रयास कि...