जामताड़ा, जून 21 -- बगरूडीह जंगल से तीन साइबर आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल - एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंक के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाते थे ये साइबर साइबर आरोपी। जामताड़ा। प्रतिनिधि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत बगरूडीह क्रशर के समीप जंगल में छापेमारी की। इर दरम्यान तीन साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत मोहलीडीह गांव निवासी मिलन दास व विक्रम दास शामिल है। वहीं तीसरा साइबर आरोपी की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेडीह गांव निवासी रमित दास के रूप में हुई। इन साइबर आरोपियों के पास से 07 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 01 पासबुक, एक पैन कार्ड एवं एक वोटर कार्ड बरामद किया गया है। इन सभी साइबर आरोपियों के वि...