चतरा, मार्च 6 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बगरा गांव में श्रीमद् भागवत कथा सह कलशयात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा आचार्य छत्रबली शर्मा के नेतृत्व में आयोजन स्थल से प्रारंभ हुई। कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। पवित्र जलस्त्रोत केशोबहीया घाट से कलश में जल भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। इस दौरान पुरोहित ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में श्रीमद् भागवत कथा को श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण क...