बोकारो, अगस्त 19 -- कसमार। कसमार प्रखंड के बगदा गांव में गुरुवार को गांव के स्वर्गीय छुटन महतो के 38 वर्षीय पुत्र गौतम महतो का शव उनके ही घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद किया गया। परिवार के लोगों के अनुसार, गौतम मानसिक रूप से बीमार थे। सुबह करीब पांच बजे वे शौच जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तालाब की ओर जाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने तालाब में घंटों छानबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच, पंचायत समिति सदस्य मौउ भट्टाचार्य ने घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी और गोताखोर बुलाने का आग्रह किया। इसी दौरान परिजनों ने आशंका के आधार पर घर के पीछे कुएं में खोजबीन की, जहां से गौतम का शव मिला। संभावना जताई जा रही है कि शौच से लौटने के बाद वे नहाने के लिए कुएं पर गए होंगे और पैर फिसलने स...