बोकारो, दिसम्बर 8 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव के डोमन रजवार के पुत्र रवि कपरदार (35 वर्षीय) की तमिलनाडु के तिरुप्पुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। शनिवार देर रात हुए इस हादसे की सूचना रविवार सुबह जैसे ही गांव पहुंची, पूरा माहौल मातम में बदल गया। घटना के समय रवि का छोटा भाई सुखदेव कपरदार भी साथ था। जानकारी के अनुसार रवि और सुखदेव अपने तीन अन्य साथियों के साथ सरिया सेट्रिंग का काम करने बेंगलुरु गए थे। सभी युवकों को मधुकरपुर निवासी कुमुद नायक के अंतर्गत काम करना था। शनिवार दोपहर दोनों भाई कमरे से बाहर निकले और फोन पर दरी खरीदने मार्केट जाने की बात कही, उसके बाद संपर्क टूट गया। देर रात तक फोन नहीं उठने पर साथी चिंतित हो गए। रविवार सुबह तिरुप्पुर रेलवे पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर सुखदेव रोते हुए कुमुद न...