देवघर, जून 30 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। 30 जून सोमवार को हूल दिवस मनाया जाएगा। हूल दिवस के अवसर पर पालोजोरी के बगदाहा सहित कई गांवों में कई कार्यक्रम होंगे। हूल दिवस को व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। पालोजोरी के ऐतिहासिक बगदाहा ग्राम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं विभिन्न स्थलों पर विभिन्न आदिवासी संगठनों के अलावे अन्य संगठनों ने अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारियां की है। हूल दिवस पर पालोजोरी के बगदाहा में हर साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से हूल दिवस मनाया जाएगा, इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। बगदाहा स्थित सिदो-कान्हू स्मारक स्थल पर हूल दिवस को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। हूल दिवस को भव्य तरीके से मनाने को लेकर मानपुर से लेकर बगदाहा चौक तक भव्य तरीके से विधुत साज-सज्जा की गई है। कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल का भी निर्माण क...