देवघर, दिसम्बर 24 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालाजोरी के गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे स्थित बगदाहा चौक में बरसों पूर्व बने सिदो-कान्हू प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण होगा। मंगलवार को दुमका सांसद नलिन सोरेन ने इस कार्य की आधारशिला रखी। इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, बगदाहा पंचायत के मुखिया गोलक बिहारी यादव, झामुमो के वरीय नेता युधिष्ठिर यादव, पूर्व मुखिया देवेंद्र मुर्मू ,जेएमएम के प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल रहीम ,मुबारक अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।जानकारी हो कि बगदाहा चौक स्थित सिद्दो-कान्हू प्रतिमा का निर्माण कार्य वर्षों पूर्व हुआ था जो इन दिनों तो जर्जरावस्था में पहुंच गया है। लोगों की मांग पर सांसद मद से इसका उन्नयन कार्य करने की स्वीकृति सांसद नवीन सोरेन ने दी है। इस योजना में कुल 25 लाख रुपए खर्च होंगे इस...