बरेली, फरवरी 3 -- हाफिजगंज। 15 दिन पूर्व हाफिजगंज के गांव बकैनिया से हाजी रईस अहमद अपनी पत्नी सीमा बी उनके भाई हाजी नफीस अहमद अपनी पत्नी शबाना बी के साथ बगदाद शरीफ में स्थित हजरत गौसे आजम, कर्बला शरीफ में हजरत इमाम हुसैन की दरगाह की जियारत के लिए गए थे । रविवार सुबह घर पहुंचे तो गांव व आसपास के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत। लोगों ने उन्हें गले लगा कर मुबारक बाद दी। इस मौके पर मस्जिद के इमाम मौलाना इसरार अहमद, समाजसेवी ख्वाज अहमद, जमील रजा अंसारी वकील अहमद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...