बिजनौर, जुलाई 1 -- धामपुर। भाकियू अराजनैतिक गुट ने गांव बगदाद अंसार स्थित बिजलीघर पर विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने चेताया कि जब तक मांगों का समाधान नहीं होता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को अल्टीमेटम के बाद भारी संख्या में पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरने दिया। किसानों ने ट्यूबलों पुरानी जर्जर लाइनों के तार बदलवाकर नए तार डालने, बिजली रीडर द्वारा उपभोक्ताओं के बिना रीडिंग के बिल निकालने का आरोप लगाया। जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने दोषी मीटर रीडर की सेवा समाप्त करने की मांग की। आरोप लगाया कि अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा किसानों से अनुचित उचित लाभ लिया जा रहा है। इस पर तुरंत लगाम लगाई जाए। किसानों ने बिजली की बढ़ी नई दरों पर विरोध जताया। धरने पर जिला उपा...