पिथौरागढ़, दिसम्बर 17 -- पिथौरागढ़। बगडीहाड़ राजकीय इंटर कॉलेज में सत्यम एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी का एसएसबी के सहयोग से दस दिवसीय बेसिक कंप्यूटर नॉलेज प्रशिक्षण शुरू हुआ। बुधवार को मुख्य अतिथि 55 बीएन एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार, सोसाइटी की अध्यक्ष दीपा पांडे, सचिव आनंद पाण्डेय व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीषा पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...