पौड़ी, नवम्बर 15 -- पोखड़ा ब्लाक के बगड़ीगाड़ में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने डेरा डाला हुआ है। इस बीच विभाग ने प्रभावित गांव में गश्त भी बढ़ाई है। हालांकि अभी तक गुलदार दिखाई नहीं दिया है। बीते गुरुवार को खेतों में काम कर रही महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया था। घटना के बाद वन विभाग ने यहां गुलदार को कैद करने के लिए जहां पिंजरे लगाए हुए हैं वहीं विभागीय ट्रैंक्यूलाइज टीम भी साथ में तैनात की गई है। पोखड़ा ब्लाक गुलदार के हमले के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में दहशत बनी है। टीम को अभी तक गुलदार नहीं दिखाई दिया है और नहीं यहां लगे ट्रैपिंग कैमरों में ही गुलदार कैद हो पाया है। अब विभाग ने यहां 4 से बढ़ाकर 7 कैमरा ट्रैप लगाएं हैं। पोखड़ा में सक्रिय हुए गुलदार को नरभक्षी घोषित करते हुए शूट के भी आदेश है। गढ़वाल वन प...