छपरा, नवम्बर 20 -- मकेर। थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के बीस वर्षीय युवक प्रेम कुमार की धनवाद के झरिया में सोमवार को हत्या होने के बाद जब बुधवार की दोपहर मकेर के रेवा घाट स्थित गंडक नदी के तट पर दाह संस्कार हो रहा था तो सांसद पप्पू यादव रेवा घाट पहुंचे व मृतक के पिता सुनील राय से मिल घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने बिहार सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि सारण में एक जाति विशेष के लोगों को परेशान किया जा रहा हैं जो सही नहीं है। पुलिस को सरकार के दबाव में काम नहीं करना चाहिए। वह निष्पक्ष होकर कानून के अनुसार काम करे। इस मामले में पुलिस की कारवाई नहीं होने इस इसे सदन तक ले जायेंगे। इस अवसर पर अजय राय,पैक्स अध्यक्ष सुमित कुमार,मुखिया पति संजीत र...