जयपुर, दिसम्बर 14 -- राजस्थान में विधायक निधि के नाम पर कमीशनखोरी का आरोप झेल रहे तीन विधायकों को अब सीएम भजनलाल शर्मा ने भी दो टूक जवाब दे दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है,उसे बख्शा नहीं जाएगा। ये पैसा जनता का है और हमारे सरकार की जीलो टॉलरेंस की नीति है। जो भी होगा उसपर सख्त ऐक्शन की बात सीएम भजनलाल ने दोहराई है। आज जयपुर के जलमहल में स्वच्छता के कार्यक्रम के दौरान मंट से भजनलाल शर्मा ने करप्शन के खिलाफ अपने इरादे जाहिर कर दिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार ही उस पार्टी के पतन का कारण बना, जो कभी संसद से लेकर पंचायतों तक राज करती थी। उन्होंने कहा कि ...