पटना, जनवरी 11 -- पटना के बाढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैै। यहां अथमलगोला थाना अंतर्गत फुलेलपुर गांव के पास कोहरे के कारण दो कार कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग बुरी तरह जख्मी हैं। दुर्घटना में दोनों कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव व घायलों को कार से निकाला। घायलों को इलाज के लिए बख्तियारपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है। एक मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। अथमलगोला थानेदार ने बताया कि फिलहाल मृतक, घायलों और वाहन मालिकों की पहचान नहीं हो पायी है। घटना बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर रात करीब 10.30 बजे घटी। दो कार मोकामा से पटना की ओर जा रही थी। इसी दौरान फुलेलपुर गांव के पास स्कॉर्पियो सहित दो कार अनियंत्रित होकर अचानक एक कंटेनर से टकरा गई। एक वाहन का नंबर हरियाणा, जबक...