पटना, जुलाई 19 -- बख्तियारपुर में राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के देदौर निवासी अमित कुमार, पिता पप्पू सिंह और मनीष कुमार, पिता रामानंद महतो शामिल है। उनके पास से लूटे गए मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि शाहजहांपुर निवासी रौशन कुमार से 30 जून की रात तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की थी। उन्होंने रौशन से हथियार दिखा मोबाइल से दस हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। साथ ही जेब से दो हजार और मोबाइल लूट ली। पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया था। जांच में मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने घटना में शामिल अमित का नाम बताया। दोनों न...