पटना, नवम्बर 6 -- सालिमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दस वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी गांव के आरोपित कृष्ण कुमार, पिता दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पीड़िता की मां ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। बच्ची अपने किराना दुकान के पास बैठी थी। इसी दौरान आरोपित वहां पहुचा और बच्ची को फुसला कर अपने साथ घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बच्ची के रोने पर आरोपित वहां से भागने लगा तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...