पटना, जुलाई 8 -- बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के धोबा नदी किनारे सोमवार की सुबह 25 वर्षीय दिव्यांग युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया। अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या के बाद शव को फेंक दिया था। युवक के पेट और पीठ में गोली लगी थी। जबकि माथे से खून निकल रहा था। मृतक की पहचान बख्तियारपुर के रबाईच निवासी स्व. धर्मनाथ सिंह उर्फ बंठू सिंह के पुत्र धीरज सिंह के रूप में हुई है। वह एक पैर से दिव्यांग था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, धीरज ने लगभग तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। धीरज सिंह कुछ दिन पहले जमीन बिक्री किया था। उसके पास बिक्री के रुपए थे। परिजनों के मुताबिक, रविवार की शाम किसी को एक लाख रुपए देने के लिए धीरज घर से निकला था, परंतु दुबारा घर नह...