पटना, नवम्बर 29 -- बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला बरियारपुर में अपराधियों ने नीरज कुमार (20) को गोली मार दी। उसे पेट और पैर में गोली लगी है। गंभीर हालत में पीड़ित को पटना भेजा गया है। वह कुछ दिनों पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। नीरज कुमार के पिता गौरी राय ने पुलिस को बताया कि बेटा गुरुवार की देर रात घर के पास आग सेंक रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधी वहां पहुंचे और नीरज के ऊपर कई राउंड फायरिंग कर भाग गये। गोलीबारी में नीरज के पेट और पैर में गोली है। बाद में ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक नीरज एक हत्याकांड में काफी दिनों से जेल में था। वह कुछ दिनों पहले ही जमानत पर जेल से छूट कर ...