पटना, मई 6 -- सालिमपुर थाना क्षेत्र के कालादियारा घाट पर सोमवार को गंगा में नहाने गए 17 वर्षीय किशोरी और नौ साल का बच्चा बच्चे डूब गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहीं, एसडीआरएफ की टीम गंगा दोनों बच्चों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार की दोपहर घाट पर कुछ बच्चे गंगा में नहा रहे थे। इसी बीच कालादियारा निवासी चन्द्रकेत राय के पुत्र आकाश कुमार (9) गहरे पानी में जाने के बाद डूबने लगा। आकाश को डूबते देख वहां मौजूद गांव की अनिसा कुमारी (17) उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन गंगा के तेज बहाव के कारण दोनों डूब गए। इस दौरान लोगों ने दोनों को बचाने का अथक प्रयास किया, पर दोनों का कुछ पता नहीं चला। आखिर में घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। इसके बाद बीडीओ और सीओ ...