सहरसा, मई 28 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि स्थानीय बख्तियारपुर उत्तरी पैक्स द्वारा इस खरीफ सत्र में कुल 20 किसानों से सरकारी दर पर धान की खरीद की गई है। कुल 1431.7 क्विंटल धान की खरीद का कार्य पारदर्शिता और नियमानुसार नहीं होने को लेकर बीते दिनों हुई प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में मामला उठा था। इसको लेकर पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह बीजेपी नेता अरविंद भगत ने कहा कि धान खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। एक भी किसानों से धान की खरीद नहीं कर ऐसे व्यक्ति से धान की खरीद की गई है जिसे खेती से कोई नाता नहीं है। उन्होंने बताया कि बख्तियारपुर उत्तरी पैक्स में धान बिक्री करने के लिए कुल 33 किसान ने आवेदन किया जिसमें 23 रैयत श्रेणी के तो 10 गैर-रैयत श्रेणी के किसान शामिल रहे। जबकि मात्र 20 व्यक्ति से धान की खरीद की गई जिसमें अधिकांश किसान नहीं...