पटना, सितम्बर 8 -- सालिमपुर थाना क्षेत्र में इंग्लिश यादव (35) हत्याकांड में सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इंग्लिश यादव की पत्नी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अलीपुर निवासी ज्वाला यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में इस्तेमाल एक लग्जरी कार थार और एक ट्रक को बरामद किया गया। वहीं, अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बता दें कि जगदंबा मंदिर में नए ट्रक की पूजा कर घर शाहपुर लौटने के दौरान अपराधियों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोलीमारी की थी। जिसमें इंग्लिश यादव की मौत हो गई थी। वहीं एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए थे। दो वर्षों से दोनों भाइयों में चल रहा विवाद: दो वर्ष पहले सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए मामूली झड़प दो परिवारों के लिए अभिशाप बन गया। कांग्रेस यादव और सुरेंद्र यादव आपस में ...