पटना, जून 5 -- बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकदौलत में बुधवार की सुबह बच्चों के विवाद में चचेरे भाई ने रजनीश कुमार ( 25) को गोली मार दी। कमर के पास एक गोली लगते ही रजनीश जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। वही गोली मारने के बाद आरोपित कुंदन मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में परिजन ज़ख़्मी रजनीश कुमार को उपचार के लिए पटना ले गए जहां एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है । इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचें और मामले की जानकारी ली ।थानाध्यक्ष ने ज़ख़्मी युवक के परिजनों तथा आसपास के लोगों से घटना की वजह के बारे में पूछताछ किया। इस सबंध में उन्होंने बताया की घटना के पीछे बच्चों का विवाद है । आरोपित एवं ज़ख़्मी दोनों आपस में चचेरे भाई है । घर के पास आरोपित कुंदन का गृह निर्माण के लिए गिट्टी रखा हुआ था ...