पटना, जुलाई 15 -- सीढ़ी घाट बख्तियारपुर के निकट नवनिर्मित गंगा रिवर फ्रंट के पाथवे पर अब बाइक नहीं चलेगी। इस एसडीएम चंदन कुमार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही तीन प्रवेश बिंदु पर शाम चार बजे से रात 9 बजे तक सुरक्षा दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट और पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। बता दें कि बख्तियारपुर में रिवर फ्रंट बनने के बाद प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिला-पुरुष गंगा दर्शन एवं स्नान के लिए पहुंचते हैं। अत्यधिक भीड़ के बावजूद कुछ लोग पाथवे पर बाइक से स्टंट कर रील बनाते रहते हैं। जिससे खासकर महिलाएं असहज महसूस करती है। वहीं बुजुर्गों को रास्ते में बाइक चलाने से काफी परेशानी झेलना पड़ता था। लोगों से मिल रही लगातार शिकायत के बाद एसडीएम ने आदेश निर्गत कर बाइकर्स गिरोह पर नकेल कसने का फरमान जारी किया। प्रशासन के इस पहल का स्थानीय लोगों न...