अखिलेश्वर कुमार, सितम्बर 25 -- गंगा के दक्षिणी तट पर स्थित बख्तियारपुर प्राचीन काल में नालंदा के नाम से प्रसिद्ध था। यह मगध प्रमंडल के पटना जिले का एक नगर है, जिसका नाम मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी के नाम पर रखा गया था। वह कुतुबुद्दीन ऐबक का सेनापति था और सन् 1203 में बख्तियारपुर शहर की स्थापना की थी। बख्तियारपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मस्थान भी है। 1990 तक बख्तियापरपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करता था। 1952 से 1990 के बीच हुए 10 में से 9 चुनाव कांग्रेस ने जीते, लेकिन उसके बाद से कांग्रेस का प्रभाव समाप्त हो गया। 1995 के बाद से यहां भाजपा और राजद के बीच मुकाबला होता आ रहा है। दोनों पार्टियों ने अब तक तीन-तीन बार यह सीट जीती है। इसके अलावा संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने 1972 में और जनता दल ने 1995 में एक-एक बार विजय प्र...