सहरसा, मार्च 10 -- सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियापुर पुलिस ने शनिवार शाम दो शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही शराब तस्कर की एक बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तारी के संबंध में बख्तियापुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना प्राप्त हुई की दो शराब तस्कर एक बाइक पर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है। दारोगा नरेंद्र कुमार सिंह को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में दारोगा नरेंद्र सिंह व दारोगा विवेक कुमार ने अन्य पुलिस बल के सहयोग से माल गौदाम रोड में वाहन जांच शुरू किया। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो शराब तस्कर पुलिस को देखकर बाइक घुमा कर तेजी से भागने लगा। भाग रहे शराब तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए शराब तस्कर की जब पुलिस द्वारा जांच की गई तो उसके पास ...