गुड़गांव, दिसम्बर 14 -- गुरुग्राम। शहर के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्गों में से एक बख्तावर चौक की सर्विस रोड को अत्याधुनिक मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। करीब छह करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस योजना का खाका निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, बल्कि विदेशों से आने वाले लोगों को गुरुग्राम की एक आधुनिक छवि दिखाना भी है। बता दें कि राजीव चौक से लेकर बख्तावर चौक तक की मुख्य सड़क जीएमडीए के अधीन आती है, लेकिन सर्विस रोड नगर निगम के अधीन है। इस कारण निगम की तरफ से सर्विस रोड को ही मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसको लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस रोड का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यहां स्थित मेदांता अस्पताल में न केवल भ...