आरा, मई 25 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी वीडियो कॉल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के बखोरापुर गांव में भाजपा नेता सह उद्योगपति अजय सिंह ने 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण 201 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। उद्योगपति ने इन सभी को 2100 सौ रुपये नगद राशि और अंग वस्त्र से प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद अजय सिंह ने मंच से उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा यह कार्यक्रम शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने का छोटा प्रयास है। पढ़ेगा बड़हरा, तभी तो बढ़ेगा बड़हरा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के साथ प्रमाण पत्र, हिंदू धर्म और स...