आरा, जून 27 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में आज शनिवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आयेंगे। उनके आने को लेकर जिला प्रशासन के साथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल के आज लगभग 11 बजे तक मंदिर परिसर में आने की प्रशासनिक जानकारी दी गई। राज्यपाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांजन सशक्तीकरण विभाग भारत सरकार नई दिल्ली और एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को लगभग 75 लाख रुपये का कृत्रिम अंग और उनसे संबंधित उपकरणों का वितरण करेंगे। इसकी जानकारी बखोरापुर काली मंदिर के अध्यक्ष सह मौर्या होटल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीडी सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि चयनित 750 लोगों के बीच समाग्री क...