आरा, जुलाई 25 -- बड़हरा। प्रखंड के बखोरापुर में काली स्थान शिव मंदिर प्रांगण में सावन की नवरात्रि का पाठ आरंभ हो गया। नौ दिनों के पाठ में बखोरापुर गांव के सभी वर्ग के लोग पुआ-पकवान नहीं बनाते। यहां तक की सभी माताएं-बहनें शृंगार तक नहीं करती हैं और नये कपड़े भी नहीं पहनती हैं। बखोरापुर निवासी अधिवक्ता सह पूर्व सरपंच शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि वर्षों पहले बखोरापुर में हैजा का प्रकोप आ गया था। उस समय जान-माल की बहुत क्षति हुई थी। एक के बाद एक लोग मरने लगे थे और मवेशी-जानवर भी मरने लगे थे। उसी समय एक साधु रास्ते से जा रहे थे। रोते-बिलखते देख उन्होंने लोगों का दर्द समझते हुए उक्त मंदिर में सावन में नौ दिन पाठ करने को कहा और यह भी कहा नौ दिन कोई नया कपड़ा नहीं पहनेगा। घर में पुआ-पकवान नहीं बनेगा। महिलाएं शृंगार नहीं करेंगी। ऐसा करने से सभी सुखी ...