संतकबीरनगर, जुलाई 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के मामले में की जांच शुरू हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्य टीम ने मौके का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। जानकारी के अनुसार प्रसूता के प्रसव के दौरान लापरवाही होने की बात सामने आ रही है। जिससे वहां पर तैनात कर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बघौली ब्लॉक के बौरव्यास गांव के मीरा देवी (32) वर्ष बीते रविवार की रात प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर उनके परिजन उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा ले गए। जहां पर एएनएम के द्वारा प्रसव कराया गया, उस दौरान दोनों स्वस्थ्य रहे, लेकिन प्रसव के कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई। वहां से चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन जब ...