बेगुसराय, अक्टूबर 14 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जन सुराज पार्टी के बखरी विधानसभा प्रत्याशी डॉ. संजय कुमार ने मंगलवार को शहर के बस स्टैंड स्थित सायोनारा होटल में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि वे आगामी 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। डॉ. संजय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस काम करने की होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में आज पलायन सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है, जिसका मूल कारण गांवों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसरों का अभाव है। उन्होंने कहा कि गांवों के स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति बेहद चिंताजनक है। बहुत से बच्चे आज भी नियमित रूप से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अधर में है। उ...