बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में उड़नदस्ता दल और स्टैटिक सर्विलांस टीम गठित की गई है। सभी अनुमंडल अधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता को लेकर फ्लाइंग स्क्वाड और चेकपोस्ट टीम लगातार निगरानी अभियान चला रही है। इसी क्रम में बखरी विधानसभा क्षेत्र से एक लाख रुपये और चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एक लाख बीस हजार रुपये की अवैध नकदी जब्त की गई है। वहीं, 8 अक्टूबर को जिले के विभिन्न चेकपोस्टों और उड़नदस्ता टीमों द्वारा की गई विशेष जांच अभियान के...