बेगुसराय, नवम्बर 6 -- बखरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों पर सुबह के 7 से वोटिंग शुरू की गई, जो कि दोपहर तक 50 फ़ीसदी के करीब पहुंच गई। शुरुआती दौड़ में ही लोगों का उत्साह काफी देखा गया, जिस कारण वोटिंग का प्रतिशत बढ़ता चला गया। इस बार के चुनाव में रिकॉर्ड शाम के 5 बजे तक 67 फ़ीसदी वोटिंग दर्ज की गई है जो काफी महत्वपूर्ण रहा है। सुबह के 9 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 13 था, वही सुबह के 11 बजे 35 फीसदी मतदान हुआ है 1 बजे तक यहां 48.83 मतदान हुआ। जबकि 3 बजे 62 फ़ीसदी मतदान हुआ है, शाम के 5 बजते बजते रिकॉर्ड 67 फ़ीसदी मतदान हुआ है जो अब तक के लिए सबसे अधिक है। वही वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उसे वर्ष 61.3 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं वर्ष 2015 में 59.8 मतदान रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। तीन विधानसभा चुनाव में सर्वा...