कटिहार, दिसम्बर 12 -- समेली, एक संवाददाता। कटिहार बरौनी रेल खंड पर अवस्थित बखरी स्टेशन पर सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन अधीक्षक दिनकर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्यों में कुमोद कुमार मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, विमल कुमार राय, नवीन पाठक ,पंचालाल मंडल, रेल कर्मी रविकांत कुमार की उपस्थिति में कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें स्टेशन पर आने के लिए एप्रोच सड़क का पक्की करण, इंटरसिटी और कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव, यात्री शेड की मरम्मत, प्लेटफार्म नंबर दो से उतरने के लिए सीढ़ी निर्माण, प्लेटफार्म को ऊंचा करने ,समपार फाटक के समीप निर्माणाधीन कार्य को तीव्र गति से करने, स्टेशन परिसर में पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ की तैनाती, वाटर सप्लाई चालू करने, प्रतीक्षालय का निर्माण,आदि कार्यों को समयबद्...