बेगुसराय, अगस्त 30 -- बखरी, निज संवाददाता। स्टेशन रोड में गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय गणेश पूजा का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर नगर की सड़कों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्टेशन रोड से लेकर अट्टखुट्टी मोहल्ला मुख्य बाजार में भक्तों की भीड़ उमर पड़ी। भक्ति गीतों की गूंज और 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू फिर आना के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जुलूस में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पारंपरिक परिधान के साथ विसर्जन जुलूस नगर की प्रमुख गलियों से होते हुए गाजे-बाजे और आतिशबाजी के बीच निकाला गया। मेले के समापन अवसर पर समिति के अध्यक्ष उमेश रजक व सचिव सज्जन तांती ने कहा कि इस बार गणेश महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रत...