बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बखरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होते ही शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। निर्वाचन निबंधन अधिकारी सह एसडीओ सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार के संयुक्त आदेशानुसार अनुमंडल परिसर और मुख्य द्वार के आसपास धारा 163 और पूर्व की धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत जुलूस, भीड़ आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीओ श्री सौरव ने बताया कि प्रत्याशी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। प्रत्याशी को अधिकतम पांच लोगों के साथ ही नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।...