बेगुसराय, जून 18 -- बखरी, निज संवाददाता। जिलाधिकारी के हाल में ही अनुमंडल दौरे के दौरान कई लाभुकों ने उनके समक्ष राशन नहीं मिलने की शिकायतें की। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीओ को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। इस निर्देश के आलोक में अनुमंडल क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली की निगरानी और शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से आपूर्ति धावा दल का गठन किया गया है। यह धावा दल तीनों प्रखंडों बखरी, नावकोठी और गढ़पुरा में सक्रिय रहेगा। बखरी एवं नावकोठी प्रखंड के लिए प्रखंड आपूर्ति अधिकारी स्वाति तथा गढ़पुरा प्रखंड के लिए गोविंद कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित कर्मी एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर भी दल का हिस्सा होंगे। राशन वितरण से संबंधित किसी भी शिकायत को पहले अनुमंडल कार्...